आईटी के प्रयोग के बिना संवेदनशीलता, पारदर्शिता व जवाबदेही असंभव : Gehlot

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 20, 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) के प्रयोग के बिना संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेही असंभव हैं। गहलोत ने कहा कि सुशासन तब होगा जब धीरे-धीरे तमाम काम सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) आधारित होंगे, जिससे कोई भी व्यक्ति काम नहीं करने का बहाना नहीं कर पायेगा। उन्होंने आईटी दिवस के अवसर पर सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब सब काम सूचना एवं प्रौद्योगिकी आधारित होंगे तो काम में पारदर्शिता रहेगी।

उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार की मंशा भी है कि वह संवेदनशीलता के साथ जनता का काम करे। संवेदनशीलता , पारदर्शिता और जवाबदेही- हमारा शुरू से ही सोच रहा है और ये तीनों काम बिना आईटी के प्रयोग के असंभव हैं।’’ उन्होंने हाल ही में प्रदेश में 19 नये जिलों की स्थापनाका जिक्र करते हुए कहा कि 1956 में राज्य में 26 जिले थे और लगभग 70 साल में सात नये जिले बने और अभी उन्हें 19 नए जिले बनाने पड़े हैं। गहलोत ने कहा कि प्रदेश के अंदर प्रशासन की इकाई जितनी छोटी होगी, उतना ज्यादा सुशासन होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने काम के लिये जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए 100 से 125 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी।

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट