Germany ने जेलेंस्की की यात्रा से पहले यूक्रेन के लिए तीन अरब डॉलर की सैन्य सहायता की घोषणा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2023

जर्मनी, यूक्रेन को टैंक, विमान-रोधी प्रणाली और गोला-बारूद सहित 2.7 अरब यूरो (यानी तीन अरब डॉलर) से अधिक की अतिरिक्त सैन्य सहायता प्रदान करेगा। जर्मन सरकार ने शनिवार को यह घोषणा की। जर्मनी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय की गई है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की पहली संभावित जर्मनी यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। रक्षामंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि जर्मनी नवीनतम सैन्य पैकेज के जरिये दिखाना चाहता है कि वह यूक्रेन का ‘समर्थन करने के मामले में गंभीर है।’ उन्होंने कहा कि जर्मनी यथासंभव यूक्रेन की मदद करेगा। जेलेंस्की के रविवार को जर्मनी की यात्रा पर आने की संभावना है।

हालांकि, इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जेलेंस्की की जर्मनी यात्रा दोनों देशो के बीच संबंधों में सुधार के संकेत हैं। यूक्रेन को रूसी ऊर्जा पर जर्मनी की निर्भरता के मद्देनजर बर्लिन द्वारा सहयोग को लेकर आशंका थी। यहां तक तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने नॉर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन का समर्थन किया था। मर्केल के उत्तराधिकारी ओलाफ शोल्ज ने रूसी ऊर्जा पर निर्भरता चरणबद्ध तरीके से खत्म करने पर सहमति जताई थी, लेकिन शुरुआत में यूक्रेन को हथियारों से मदद करने को लेकर हिचकिचाहट प्रकट की थी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज