By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 16, 2025
आजकल ज्यादातर महिलाएं काफी मिनिमल मेकअप लुक पसंद कर रही हैं। इन दिनों 'लेस इज मोर' ब्यूटी ट्रेंड काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अगर आप भी नो मेकअप लुक पाना चाहते हैं तो आप आलिया भट्ट की तरह मिनिमल मेकअप लुक ट्राई कर सकते हैं। एक्ट्रेस के जैसा मेकअप स्टाइल हल्का, स्किन-फ्रेंडली और जल्दी तैयार होने वाला है। खास बात तो यह है कि इस रूटीन में फाउंडेशन की जरुरत नहीं पड़ती है, जिससे आपकी स्किन सांस ले पाती है और नेचुरल टेक्सचर बरकरार रहता है। अगर आप भी नो-फाउंडेशन मेकअप करना चाहते हैं, तो इस आप सही से स्किन प्रेप, सही कंसीलिंग और मल्टी-टास्किंग प्रोडक्ट्स पर फोकस करें। केवल 10 मिनट में तैयार होकर कॉलेज, ऑफिस या डे-आउट के लिए परफेक्ट है। आलिया-इंस्पायर्ड यह मेकअप रुटीन हर स्किन टाइप को सूट करता है, बस आप सही प्रोडक्ट्स का चयन करें।
स्किन प्रेप और बेस
सबसे पहले आप अपनी स्किन को अच्छे हाइड्रेट करें। फिर टिंटेड मॉइस्चराइजर या BB क्रीम में थोड़ा-सा स्ट्रोब क्रीम या हाइलाइटर मिलाएं। इसे आप हल्के हाथों से ब्लेंड करें जिससे यह शीयर कवरेज दें और स्किन की नेचुरल स्किन दिखें।
कंसीलिंग
आप फाउंडेशन की जगह, यदि जरुरत है तो कंसीलर लगा सकते हैं। इससे अंडर-आई एरिया और दाग-धब्बे पर स्पॉट कंसीलिंग करें। इसको आप अच्छे से ब्लेंड करें, जिससे आपका मेकअप दिखें नहीं।
ब्लश- ‘W’ ट्रिक
इस हैक को अपनाने के लिए आपको डस्टी पिंक या क्रीमी ब्लश की जरुरत होगी। अब आप ब्लश को 'W'शेप में लगाएं- एक गाल से नाक के ऊपर होते हुए दूसरे गाल तक और हल्का सा ठोड़ी पर भी लगाएं। यह आपके चेहरा को नैचुरली सन-किस्ड और फ्रेश लुक देता है।
कॉन्टूर- (हल्का टैन इफेक्ट)
यदि आप कूल या वॉर्म टोन कंटूर को बहुत हल्के हाथ से उन एरियाज पर लगाएं, जहां नेचुरल शैडो पड़ती है। यह आपको शार्प लुक नहीं, बल्कि सॉफ्ट टैन फिनिश देता है।
पाउडर का सही तरीका
हल्का मेकअप लुक पाने के लिए आप फेस पाउडर को कम मात्राएं में लगाएं, खांसकर अंडर-आई एरिया में। टिश्यू पेपर की लेयर से ऊपर पाउडर प्रेस करें- ऐसा करने से आपका मेकअप सेट हो जाता है और केकी नहीं लगता है।
आई मेकअप
आई मेकअप के लिए आप पीची-पिंक शेड्स का इस्तेमाल करें। इनर कॉर्नर पर हल्का शेड लगाएं जिससे आपकी आंखे फ्रेश और ब्राइट दिखेंगी। इसके अलावा, मस्कारा की बस एक हल्की कोट लैशेज को लिफ्ट देने के लिए काफी है।
भौंहें
आईब्रो को ब्राउन पाउडर से नेचुरल तरीके से फिल करें। ज्याजा डिफान करने से बचें- सॉफ्ट और चिल लुक ही इस स्टाइल की पहचान है।
लिप्स
क्रीमी मैट लिपस्टिक को उंगलियों से हल्का-सा डैब करें और टिश्यू से ब्लॉट करें। आखिर में थोड़ा-सा लिप बाम लगाएं, जिससे आपके लिप्स को स्टेन्ड और हाइड्रेटेड दिखेंगे।