साउथ इंडिया के जबरदस्त हैं ये ब्यूटी हैक्स, चेहरे की रंगत में आएगा निखार

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 14, 2025

नेचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग बनाना सबसे आसान तरीका होता है। अब चाहे नॉर्थ हो या फिर साउथ हर जगह स्किन को चमकदार बनाने के लिए ब्यूटी हैक्स को जरुर अपनाते हैं। खासकर साउथ की महिलाएं अपने बालों से लेकर स्किन का खासा ध्यान रखती हैं। कई बार आपने देखा होगा कि साउथ इंडिया में शादी-विवाह के मौके पर खास तरह का उबटन लगाया जाता है। जो स्किन के लिए काफी गुणकारी होता है। यह हल्दी, चंदन और बेसन को मिलाकर तैयार किया जाता है। यह ब्यूटी रिचुअल्स वहां लंबे समय से चली आ रही है। आप भी इन ब्यूटी हैक्स के जरिए अपनी स्किन में निखार ला सकती हैं।


नारियल का तेल


सबसे ज्यादा नारियल साउथ में ही पाया जाता है। नारियल का तेल साउथ में खाने-पीने से लेकर स्किन और बालों की देखभाल की जाती है। आप हल्के गुनगुने नारियल तेल से मालिश करें यह आपके ब्लड सर्कुलेशन स्कैल्प में बढ़ता है। 


हल्दी से बना फेस पैक


साउथ इंडिया में मसालें की आपको सबसे ज्यादा देखने को मिल जाएंगे। हल्दी से बना हुए फेस पैक लगाने से स्किन को सॉफ्ट और एक्ने भागा देता है। इसके साथ ही ब्राइट बनाने में भी काफी हेल्प करता है। क्योंकि हल्दी में एंटी- बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी के गुण होते हैं।


फेयरनेस सीरम


दक्षिण भारत में सेब, अनार और संतरे के छिलके को एलोवेरा जेल में मिलाकर सीरम तैयार कर लें। इसमें बादाम का तेल भी यूज किया जाता है। इन सब का पेस्ट बनाकर नारियल के तेल में पकाकर सीरम तैयार होता है। यह स्किन को ब्राइट बनाने में काम करता है।


करी पत्ता का यूज करें


करी पत्ता में एंटीऑक्सीडेंट्स पाया जाता है। इसमें प्रोटीन और बीटा कैरोटिन होता है, जो हेयर्स की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है। करी पत्ते को नारियल के तेल में उबालकर बालों में लगाने से सफेद बाल की समस्या और बालों के पतलेपान से छुटकारा मिल जाता है।

प्रमुख खबरें

ममता बनर्जी की बढ़ेगी टेंशन? 22 दिसंबर को अपनी पार्टी लॉन्च करेंगे निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर

भारत तो अपने मन की ही करेगा, ज्यादा उड़ो मत ट्रंप... रूस ने इस बार अमेरिका को अच्छे से समझा दिया

Travel Tips: ठंड में पहाड़ों पर कैंपिंग का है प्लान तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, आपकी ट्रिप हो जाएगी शानदार

उम्र के फासले पर उठी थीं उंगलियां, Dhurandhar फेम Sara Arjun ने Mukesh Chhabra के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात