Priyanka Chopra की तरह पाएं खिली-खिली त्वचा, डी-टैन मास्क से गोरी होगी स्किन

By दिव्यांशी भदौरिया | Jun 07, 2024

भीषण गर्मी में स्किन पर टैनिंग की समस्या का होना कॉमन है। दरअसल, तेज धूप की वजह से त्वचा काली होने होने लगती है। क्या कभी आपने सोचा है कि, दिनभर धूप में रहने वाले एक्टर्स की स्किन काली क्यों नहीं होती है? क्योंकि यह सभी स्किन केयर रुटीन फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा स्किन से टैनिंग को दूर करन के लिए घर पर ही डी टैन मास्क का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहती हैं, तो प्रियंका चोपड़ा की तरह डी टैन मास्क बनाकर लगाएं।

डी टैन पैक बनाने के लिए सामग्री

- 2 बड़े चम्मच बेसन

- 2 बड़ा चम्मच दही

- 1 बड़ा चम्मच दूध

- आधा चम्मच चंदन पाउडर

- आधा नींबू का रस

- 2 चुटकी हल्दी

कैसे बनाएं डी टैन पैक

इस डी टैन पैक को बनाने के लिए एक कटोरी लें। फिर इसमें बेसन और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। फिर इसमें नींबू का रस और दूध मिक्स करें। जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो पेस्ट में चंदन पाउडर और हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। प्रियंका चोपड़ा के बताए तरीके से डी- टेन स्क्रब तैयार है।

कैसे चेहरे पर लगाएं

इस डी-टैन पैक को तैयार करने के बाद इसे अपनी टैन स्किन पर लगाएं और थोड़ी देर तक सूखने दें। जब ये सूख जाए तो पेस्ट को हाथों से रब करके स्क्रब करें। फिर पानी से अच्छी तरह से साफ करें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

प्रमुख खबरें

Bengaluru के रामनगर में एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की, बाद में आत्महत्या की

Banda में मोटरसाइकिलों की टक्कर में सड़क पर गिरे दो युवकों की ट्रक से कुचलकर मौत

Prabhasakshi NewsRoom: SHANTI विधेयक के जरिये परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में भारत ने लगाई सामरिक छलांग, दुश्मन देखते रह गये

मुझे मुख्यमंत्री की धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता: Gaurav Gogoi