By अनन्या मिश्रा | Jan 21, 2026
आजकल के समय में बढ़ते प्रदूषण ने सिर्फ हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है। बल्कि हमारी स्किन और बालों पर भी बुरा असर डालता है। स्किन की बात करें, तो स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के लिए अधिकतर लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन भी स्मूद, सॉफ्ट और नेचुरल ग्लो वाला दिखे और आपके पास लंबा स्किन केयर रूटीन फॉलो करने का समय नहीं है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप सिर्फ 15 मिनट में स्किन को बेबी जैसी सॉफ्ट बना सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप लास्ट मिनट में ट्राई करके अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकती हैं।
अगर आपकी त्वचा भी ड्राई है, तो आप मलाई और शहद का फेस मास्क ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए एक चम्मच ताजी मलाई और शहद को मिलाकर फेस पर लगाएं। फिर 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से फेसवॉश कर लें। यह स्किन को गहराई से सॉफ्ट करने के साथ नमी को ल़ॉक करता है।
खीरा और दही का फेस मास्क थकी हुई स्किन के लिए एकदम परफेक्ट है। दो चम्मच खीरे का पेस्ट लेकर उसमें एक चम्मच दही मिला लें। अब इसको फेस पर 15 मिनट के लिए लगाएं।
केला एक ऐसा फल है, जो सबके घरों में आता है। आधे पके केले को एक चम्मच कच्चे दूध में मिक्स कर लें। इसको 10 मिनट के लिए इसको फेस पर लगाएं। यह फेस मास्क स्किन को सॉफ्ट करता है और दूध हल्की चमक देता है।
बता दें कि यह मास्क बहुत लाइट होता है और यह स्किन को ठंडक पहुंचाता है दो चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। फिर पहली लेयर फेस पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सादे पानी से चेहरा धो लें। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन भी फ्रेश लगती है।
चावल का आटा और दूध का फेस मास्क आपकी स्किन को इंस्टेंट स्मूद लुक देने का काम करता है। एक चम्मच चावल के आटे में दो चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसको 10 मिनट के लिए फेस पर अप्लाई करें। 10 मिनट बाद सादे पानी से फेस धो लें। चावल का आटा स्किन टाइट करता है और इस फेस मास्क से आपकी स्किन सॉफ्ट और जवां लगती है
इस फेस मास्क को अप्लाई करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
सप्ताह में एक से दो बार मास्क इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस को हमेशा सादे पानी से धोएं।
फिर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं।