पार्लर की छुट्टी! सिर्फ चावल से पाएं बालों में प्राकृतिक चमक और मजबूती, फ्रिजीनेस भी होगी दूर।

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 02, 2025

सर्दियों के मौसम में बालों में रुखापन और फ्रिजीनेस की समस्या बढ़ जाती है। आजकल प्रदूषण और केमिकल प्रोडक्ट्स के कारण बाल अपनी नेचुरल चमक खोते जा रहे हैं। अगर आप भी अपने बालों की प्राकृतिक रुप से चमक लेकर आना चाहते हैं, तो आप घर पर बड़े आसान तरीके से राइस मास्क बना सकते हैं। यह आपके बालों की फ्रिजीनेस की समस्या को दूर करेगा और आपके हेयर्स काफी शाइनी नजर आएंगे। चावल में अमीनो एसिड, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुण पाए जाते हैं और यह बालों को पोषण भी प्रदान करता है। इससे आपके हेयर्य मुलायम, मजबूत और चमकदार बन जाएंगे।

राइस मास्क बनाने के लिए सामग्री

- 1/2 कप पके हुए चावल

- 2 चम्मच एलोवेरा जेल

- 1 चम्मच नारियल तेल

- 1 चम्मच दही

इस बनाने का तरीका

- सबसे पहले आप पके हुए चावल को ठंडा कर लें।

- इसमें एलोवेरा जेल, नारियल तेल और दही मिला लीजिए और एक स्मूद पेस्ट बना लें।

- अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर सिर तक लगाएं।

- कम से कम इस हेयर मास्क को आप 25-30 मिनट तक लगाएं। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें।

राइस मास्क लगाने के फायदे

- जैसा कि ऊपर बताया है कि राइस में अमीनो एसिड होता है, जिससे बालों की नमी बनीं रहती हैं और रुखापन दूर हो जाता है। इस मास्क की मदद से फ्रिजी हेयर से छुटकारा मिल जाता है।

- इसमें दही और एलोवेरा पड़ा है, जो बालों को नेचुरल रूप से कंडीशन करता है। इसके मास्क को लगाने से बालों को नेचुरल कंडीशनिंग प्राप्त होती है।

- चावल में स्टार्च होता है, जो बालों में नेचुरल ग्लो और स्मूदनेस लेकर आता है।

- नारियल तेल बालों की जड़ों को मजबूत करता है और यह पोषण भी देता है, जिससे आपके बाल टूटे नहीं व बाल झड़ने की समस्या कम हो जाती है।

- इस मास्क को लगाने से आपका स्कैल्प एकदम हाइड्रेट रहता है। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची