Mulank 2 Lucky Gemstone: करियर में सफलता पाने के लिए मूलांक 2 वाले पहनें यह रत्न, जानिए लाभ और पहनने की विधि

By अनन्या मिश्रा | May 26, 2025

अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र के एक शाखा है। अंक शास्त्र में मूलांक और भाग्यांक के जरिए व्यक्ति के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। मूलांक 2 वाले जातक कल्पनाशील और संवेदनशील माना जाता है। मूलांक 2 वाले जातक सौम्य और शांतिप्रिय स्वभाव के होते हैं और दूसरों के साथ आसानी से घुलमिल जाते हैं। वहीं मूलांक 2 वाले जातक आसानी से आहत और दुखी हो जाते हैं और छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मूलांक 2 वाले जातकों को करियर में सफलता प्राप्ति के लिए कौन सा रत्न धारण करना चाहिए।


मूलांक 2 वाले पहनें इस रत्न की अंगूठी

मोती रत्न मूलांक 2 वाले जातकों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। मोती चंद्रमा का प्रतिनिधित्व करता है और मन, भावनाओं व अंतर्ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है। मूलांक 2 वाले जातकों को अक्सर चिंता, तनाव और अस्थिरता के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मोती इन समस्याओं को दूर करने में सहायता करता है। मूलांक 2 वाले जातक मोती के अलावा अन्य रत्न जैसे सफेद पुखराज या फिर मूनस्टोन आदि भी पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 29 May 2025 | आज का प्रेम राशिफल 29 मई | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


ज्योतिषीय महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मोती को को बहुत शुभ रत्न माना जाता है। मोती को चंद्रमा का रत्न माना जाता है। मोती शांति, समृद्धि और भावनात्मक संतुलन का प्रतीक माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति कमजोर होती है, उनको मोती रत्न जरूर धारण करना चाहिए। वहीं अगर किसी व्यक्ति की शादीशुदा जिंदगी में कोई परेशानी आ रही है, तो ऐसे लोगों को मोती जरूर धारण करना चाहिए, इससे लाभ हो सकता है।


इस विधि से करें धारण

सोमवार के दिन मोती धारण करना शुभ माना जाता है, क्योंकि यह दिन चंद्र ग्रह से जुड़ा होता है।

चांदी की अंगूठी में मोती पहनना सबसे अच्छा माना जाता है।

दाहिने हाथ की सबसे छोटी उंगली में मोती पहनना चाहिए।

मूलांक 2 वाले जातक चंद्रमा से प्रभावित होते हैं और मोती रत्न चंद्र ग्रह प्रतिनिधित्व करता है। मोती पहनने से मन शांत रहता है और जातक को मानसिक शांति का अनुभव होता है। साथ ही मोती रत्न आपके मन को भी नियंत्रित करता है।

प्रमुख खबरें

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद