By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2018
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य से संबंधित 1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में अभियोजन पक्ष के एक महत्वपूर्ण गवाह ने यहां अदालत से कहा कि उसे धमकियां मिल रही हैं। अभियोजन पक्ष की गवाह शीला कौर की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एच एस फुल्का ने जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा से कहा कि उनके मुवक्किल को फोन पर धमकियां मिल रही हैं कि अगर उन्होंने कुमार का नाम लिया तो उनके बच्चों की हत्या कर दी जाएगी।