गोवा विधानसभा चुनाव: भाजपा के खिलाफ गठबंधन करने को तैयार गोवा फॉरवर्ड पार्टी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

पणजी। ‘गोवा फॉरवर्ड पार्टी’ के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा कि वह प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अन्य दलों के गठबंधन को समर्थन करने को तैयार हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्ल पटेल के रविवार को कहा था कि गोवा चुनाव में उनकी पार्टी कांग्रेस और अन्य समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करने को तैयार है। इसके बाद सरदेसाई का यह बयान आया है। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में पटेल की पार्टी का एक सदस्य है। उन्होंने दावा किया है कि कई पार्टियों के नेता पिछले कुछ सप्ताह से उनसे सम्पर्क में हैं। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में शर्त के साथ कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार NCP 

इसके बाद सरदेसाई ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रफुल्ल पटेल की बात में सच यह है कि 2017 में भी मैंने आखिरी क्षण तक भाजपा के खिलाफ एक गठबंधन बनाने की कोशिश की थी।’’ जीएफपी के नेता ने कहा, ‘‘2022 में भी यही सत्य रहेगा, मैं इस सरकार के खिलाफ फिर इसे करने को तैयार हूं।’’ गोवा 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17, भाजपा ने 13, एमजीपी ने तीन, राकांपा ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों के नाम तीन सीटें रहीं थी।

प्रमुख खबरें

Myanmar Election 2025 । लोकतंत्र का दिखावा? बंदूकों के साये में हो रहे मतदान पर उठा सवाल

बच्चों की टॉफी जिद का हेल्दी तोड़: घर पर बनाएं चुकंदर-आंवला कैंडी, सेहत संग स्वाद का संगम

Shashi Tharoor ने किया दिग्विजय सिंह का समर्थन, कांग्रेस में बड़े सुधारों की वकालत की

Digvijay Singh के पोस्ट से कांग्रेस में हलचल, RSS प्रेम पार्टी में पर छिड़ी जंग