'घर में घुसके मारेंगे', पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दोहराया अपना रुख, बोले- सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, दुस्साहस दिखाया तो...

By अंकित सिंह | May 13, 2025

आदमपुर एयर बेस पर एक संबोधन देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद पर अपने आतंकवादी खतरों को खत्म करने के लिए घर में घुसने के रुख की पुष्टि की और कहा कि हम आतंकवाद के गॉडफादर और राज्य प्रायोजकों के बीच अंतर नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हम घरों में घुसेंगे और मारेंगे, उन्होंने कहा कि हम भागने का मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, फिर दुस्साहस दिखाया तो मुंहतोड़ जवाब देंगे। 


 

इसे भी पढ़ें: जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी, आदमपुर एयरबेस में बोले पीएम मोदी, PAK को पता ही नहीं चला कब सीना छलनी हो गया


मोदी ने कहा कि आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे। आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि आपके पराक्रम की वजह से आज ऑपरेशन सिन्दूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है। इस पूरे ऑपेरशन के दौरान हर भारतीय आपके साथ खड़ा रहा। हर भारतीय की प्रार्थना आप सभी के साथ रही। आज हर देशवासी अपने सैनिकों, उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ है, उनका ऋणी है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश। उनका कहना है, "आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार गिराया। आपने आतंकवाद के सभी बड़े अड्डों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए...।" उन्होंने कहा कि भारत बुद्ध की भी धरती है और गुरु गोबिंद सिंह जी भी धरती है। गुरु गोबिंद सिंह जी ने कहा था - "सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं"


मोदी ने कहा कि अधर्म के नाश और धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है। इसीलिए जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, तो हमने आतंकियों के फन को उनके घर में घुसकर कुचल दिया। उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी। आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे। हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी।

 

इसे भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor के लिए पिता की कविता के साथ भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी | पोस्ट देखें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में। निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में।​ ये पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई थी। लेकिन ये पंक्तियां आज के आधुनिक भारतीय हथियारों पर भी फिट बैठती हैं। ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है, देश को एकता के सूत्र में बांधा है और आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है। आपने भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है। आपने वो किया है, जो अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी