काबा से गुलाम हैदर की PM शहबाज से मार्मिक अपील, सीमा और मेरे बच्चों को वापस लाएं पाकिस्तान

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2023

अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर को शनिवार सुबह बीमार पड़ने के बाद चिकित्सा सहायता दी गई। खबर है कि उनके पति सचिन मीना भी बीमार पड़ गए हैं और एक वकील यूपी के ग्रेटर नोएडा स्थित उनके घर पहुंचे हैं। सीमा हैदर के शौहर गुलाम हैदर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से भावुक अपील की है। गुलाम ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने 4 बच्चों को भारत से सुरक्षित पाकिस्तान वापस लाने की गुहार लगाई है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी कार्यकाल पूरा होने के बाद भी पद पर बने रह सकते हैं: रिपोर्ट

सीमा और सचिन की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन शूटिंग गेम PUBG खेलते समय हुई थी। इस साल, सीमा ने निडर होकर सीमा पार करते हुए पाकिस्तान से दुबई और नेपाल की यात्रा करते भारत में घुस आई। सीमा हैदर पाकिस्तानी सेना और देश की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ अपने संभावित संबंधों को लेकर एटीएस और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के रडार पर है। 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना