By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2016
सहारनपुर। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि जब हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा और हिन्दुओं को देश में अपनी जनसंख्या को बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। गिरिराज ने रविवार को यहां देवबंद क्षेत्र में हिन्दू जनसंसद को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘‘देश की जनता आज राममन्दिर की मांग करती है, लेकिन जब देश में रामभक्त ही नहीं होंगे तो राम मन्दिर कैसे बनेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘देश के आठ राज्यों में हिन्दुओं की जनसंख्या निरन्तर घटती जा रही है। हिन्दुओं को अपनी जनसंख्या को बढ़ाने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान में 22 प्रतिशत हिन्दू थे जो आज घटकर वहां मात्र एक प्रतिशत रह गये हैं। वहीं भारत में 90 प्रतिशत हिन्दू और 10 प्रतिशत मुस्लिम थे, लेकिन आज बढ़कर मुस्लिम आबादी 24 प्रतिशत हो गई है और हिन्दू घटकर मात्र 76 प्रतिशत रह गये हैं।