बेंगलुरु में बस की चपेट में आकर बच्ची की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2025

बेंगलुरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की बस की चपेट में आ जाने से शनिवार को नौ वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित लड़की की पहचान भुवना के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, राजाजीनगर में पंचजन्य विद्या पीठ स्कूल के पास अपनी दो बहनों के साथ सड़क पार करते समय लड़की को बीएमटीसी बस ने कथित तौर पर टक्कर मार दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके सिर में गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची