अल्पसंख्यक समुदाय की 9वीं से 12वीं की छात्राओं को ऐसे मिलेगी स्कॉलरशिप

By Buddy4Study India Foundation | Aug 28, 2018

9वीं से 12वीं कक्षा की शिक्षा प्राप्त का रही छात्राएं जो अल्पसंख्यक समुदाय जैसे- मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिख, जैन, बौद्ध व पारसी धर्म से हैं, ऐसी छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा बेगम हज़रत महल नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम फॉर माइनॉरिटीज गर्ल्स 2018-19 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं का चयन उनकी कमजोर आर्थिकी के आधार पर होगा जिससे ऐसी छात्राओं को मदद मिल सके जो अपनी शिक्षा को आगे जारी रख पाने में असमर्थता महसूस कर रही हों।

मानदंड

 

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं। 

 

1. आवेदक नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा की छात्रा हो।

2. पूर्व कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों। 

3. सभी स्रोतों से पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख रुपये से अधिक न हो।

 

लाभ/ईनाम

 

स्कूल/कॉलेज की फीस, पाठ्यपुस्तकों सहित स्टेशनरी इत्यादि का खर्च वहन एवं छात्रावास के शुल्क का भुगतान के तहत कक्षा 9वीं,10वीं की छात्राओं को दो किश्तों में 10,000 रुपये व 11वीं-12वीं हेतु 12000 रुपये दो किश्तों में प्रदान किए जाएंगे।

 

आवश्यक दस्तावेज

 

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु विद्यार्थियों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

 

1. आय प्रमाण-पत्र

2. स्कूल/कॉलेज द्वारा प्रमाणित किया गया छात्रा का फोटो ।

3. पिछली कक्षा की स्वयं द्वारा प्रमाणित की गई अंकसूची ।

4. अल्पसंख्यक समुदाय का स्वघोषित प्रमाणपत्र ।

5. बैंक अकाउंट पासबुक की प्रथम पेज की फोटोकॉपी ।

 

अंतिम तिथि

 

15 सितम्बर, 2018 तक आवेदन किया जा सकता है। 

 

आवेदन कैसे करें

 

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक छात्राएं डाक द्वारा इस पते पर आवेदन कर सकती हैं, पता है – सेक्रेटरी एंड सीईओ, मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन, मौलाना आज़ाद कैंपस, चेल्म्स्फोर्ड रोड, अपोजिट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली- 110055 । अधिक जानकारी के लिए (आवेदन हेतु लिंक) या हमारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो करें।   

 

https://www.buddy4study.com/scholarship/maulana-azad-national-scholarship-scheme-for-girls-belonging-to-minorities-2018-19    

 

ऑनलाइन आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

 

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/MAN11 

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar