अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच में पूरा सहयोग दिया है: पाकिस्तान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि उसने अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण की जांच के लिए देश का दौरा करने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल को पूरा सहयोग प्रदान किया है और काबुल के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि इस्लामाबाद मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है। पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल को इस्लामाबाद में पिछले महीने अज्ञात लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था जब वह किराये की गाड़ी से यात्रा कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने अफगानिस्तान में तीन और सूबों की राजधानियों पर किया कब्जा, आतंकियों को भी छुड़ाया

अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कई घंटों तक प्रताड़ित किया और बाद में छोड़ दिया जिसके बाद दोनों मुल्कों में राजनयिक संकट पैदा हो गया। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अफगान प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में इस्लामाबाद का दौरा किया था और उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई थी, अफगान सरकार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान मामले को आगे नहीं बढ़ा रहा है।

प्रमुख खबरें

‘बापू’ के आदर्शों को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दें : Yogi Adityanath

Ajit Pawar राकांपा के दोनों गुटों के विलय के इच्छुक थे: सहयोगी

इज़राइल-फलस्तीन संघर्ष: क्या भारत बनेगा शांति का सेतु? फलस्तीनी विदेश मंत्री ने जताई बड़ी उम्मीद

Democratic Party के नेताओं और ‘White House’ ने सरकारी ‘शटडाउन’ से बचने के लिए समझौता किया