जाति आधारित जनगणना प्रक्रिया शुरू करने के लिए नीतीश को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम : तेजस्वी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2022

पटना| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जाति आधारित जनगणना संबंधी राज्य-विशिष्ट सर्वेक्षण के अपने वादे को लटकाने की रणनीति अपना रहे हैं। तेजस्वी ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए नीतीश कुमार को 48 से 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के साथ चर्चा का समय मांगेगे और अगर नीतीश कुमार समय देने से इनकार करते हैं अथवा बातचीत के दौरान मामले में अपनी लाचारी दिखाते हैं तो विपक्ष अपनी आगे की रणनीति पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा, मैंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है, जिनसे मैं अगले 48 से 72 घंटों में मिलना चाहता हूं।

अगर वह मुझसे मिलने से इनकार करते हैं या मामले में अपनी लाचारी दिखाते हैं, तो उसी के अनुसार विपक्ष आगे की कार्रवाई तय करेगा। यादव ने कहा, मैं पहले ही कह चुका हूं कि जाति आधारित जनगणना की मांग पर जोर देने के लिए बिहार से दिल्ली तक की पदयात्रा के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप