ग्लैमरस अंदाज, सिर पर खिताब, कहीं से भी कमजोर नहीं है Nimrit Kaur Ahluwalia, पढ़ें एक्ट्रेस से जुड़ी अनसुनी बातें

By रेनू तिवारी | Dec 08, 2022

Bigg Boss 16: एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं। निमृत बिग बॉस 16 के घर के अंदर अपना शानदार गेम खेल रही हैं। इस हफ्ते निमृत कौर अहलूवालिया उन चार बिग बॉस 16 प्रतियोगियों में शामिल हैं जिन्हें इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। निमृत ने बिग बॉस के घर में साजिद खान, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और अब्दु रोजिक के साथ अपनी अच्छी दोस्ती साझा की हैं। हाल ही में एक बिग बॉस के वीडियो में उन्होंने अपनी एंजाइटी की बीमारी के बारे में खुलकर बताया हैं। निमृत किसी न किसी कारण हर बार चर्चा में बनीं रहती हैं। आइये बिग बॉस 17 की सबसे शानदार और विजेता जैसा रौब रखने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में- 

 

 

निमृत अहलूवालिया, जिन्हें निमृत कौर अहलूवालिया के नाम से भी जाना जाता है, एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

निमृत कौर अहलूवालिया फेमिना मिस इंडिया 2018 के शीर्ष 12 में शामिल थीं। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

निमृत अहलूवालिया ने फेमिना मिस मणिपुर जीता, जिसके बाद वह एक अभिनेत्री बन गई। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

निमृत अहलूवालिया ने अपने अभिनय की शुरुआत 2019 की टेलीविजन श्रृंखला छोटी सरदारनी से की। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

 

निमृत  ने 2022 तक मेहर कौर ढिल्लन और सेहर कौर गिल की भूमिका निभाई। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

निमृत ने बी प्राक के मशहूर गाने मस्तानी में भी अभिनय किया था।  (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )

 

 

साल 2022 में यानी की अब निमृत बिग बॉस के घर में अंदर हैं और 65 दिनों का खेल भी खेल चुकी हैं। वह  शो को जीतने वाली प्रबल दावेदारों में से एक हैं। (Photo Credit Nimrit Kaur Ahluwalia Instagram )



प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट