अहम मौकों पर चूकने के कारण भारत से हारे: ग्लेन मैक्सवेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2019

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि ‘अहम मौकों’ पर चूकने के कारण भारत के खिलाफ मौजूदा विश्व कप में टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। शिखर धवन (117) की शतकीय पारी से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बनाये।ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वार्नर (56), स्टीव स्मिथ (69) और एलेक्स कैरी (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारियों के बाद भी टीम 316 रन पर आउट हो गयी और लक्ष्य से 36 रन पीछे रह गयी।

मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हां, मैच के दौरान हम कुछ अहम मौकों पर चूक गये। कुछ कैच छूटे और मैंने खुद भी रन आउट करने का एक मौका गंवा दिया।मेरे पास धवन को रनआउट करने का मौका था।’’ उन्होंने जसप्रीत बुमराह (61 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (50 रन पर तीन विकेट) भारतीय तेज गेंदबाजों की जोड़ी की तारीफ की।

इसे भी पढ़ें: हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई लेकिन आखिरी ओवरों में काफी रन बनाना था: कैरी

चौदह गेंद में 28 रन की पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा, ‘‘ हमारा सामना अंतिम ओवरों के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों और शुरूआती ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों से था। जिनके खिलाफ हमें लक्ष्य हासिल करना था। हम कुछ अहम मौकों पर चूक गये।’’

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला