ग्लेन मैकग्रा ने कहा, भारत के ‘युवराज’ हो सकते है हार्दिक पंड्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को यहां कहा कि मौजूदा आईसीसी विश्व कप में हार्दिक पंड्या भारत के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं जैसी 2011 के सत्र में युवराज सिंह ने निभायी थी। युवराज ने 2011 में गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देते हुए दूसरी बार भारत को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी और वह टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। 

 

मैकग्रा से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को युवराज सिंह की कमी खलेगी जिन्होंने 2011 में सफलतापूर्वक फिनिशर की भूमिका निभाई थी तो मैकग्रा ने कहा, ‘‘ पंड्या वह भूमिका निभा सकते है, डीके (दिनेश कार्तिक) भी अच्छे फिनिशर है। मुझे लगता है उनके पास ऐसी टीम है जो अच्छा कर सकती है।’’

इसे भी पढ़ें: कोहली जैसा बनना चाहते हैं कई पाकिस्तानी क्रिकेटर: यूनिस खान

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘ उनके गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। वह अंतिम ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करते है। उनके पास ऐसी टीम है जो विश्व कप में अच्छा कर सकती है। यह देखना होगा कि वे इंग्लैंड की हालात में कैसा खेलते हैं।’’

प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें