अमेरिका में मिनी इंडिया की झलक, व्हाइट हाउस के बाहर जुटे भारतीय समुदाय के लोग, लगाए मोदी-मोदी के नारे

By अभिनय आकाश | Jun 22, 2023

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी के आगमन से पहले, भारतीय समुदाय के सदस्य व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए। जब प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए तो चारो ओर 'मोदी, मोदी' के नारे लगने लगे। प्रवासी भारतीय सदस्य व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की सीईओ और पूर्व सलाहकार पूर्णिमा वोरिया कहती हैं कि क्या अविश्वसनीय क्षण है! हमें अपने प्रधान मंत्री पर गर्व है। इससे पहले कभी भी इतने सारे लोगों को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi के US Visit के बाद होगा ये बदलाव, वीजा प्रतिबंधों में मिलेगी भारतीयों को ढील

पीएम मोदी के आगमन के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक महिला ने कहा कि मैंने कई देशों के राष्ट्रपतियों को अमेरिका का दौरा करते देखा है, लेकिन उनके स्वागत के लिए इतनी बड़ी भीड़ यहां जमा होते कभी नहीं देखी। यहां इस भीड़ का मतलब है कि वह (पीएम मोदी) अच्छा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन से महिला अलका शाह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दुनिया के किसी भी कौने से जाऊंगी। केवल वही ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दुनिया में सभी जानते हैं। यहां तक की हम छोटे बच्चों से कभी बात करते हैं तो वे भी उनके बारे में जानते हैं। वे दुनिया के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।


प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची