वैश्विक बाजारों के रुख, स्थानीय लिवाली से सोना चमका, चांदी पड़ी फीकी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2018

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 70 रुपये चढ़कर 32,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव कम होने से चांदी 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरंतर लिवाली और सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने के भाव में तेजी रही। 

 

सिंगापुर में सोना गुरुवार को बढ़कर 1,198.06 डॉलर प्रति औंस पर रहा। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 70-70 रुपये बढ़कर 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति दस पर ग्राम पर रहा। बुधवार को सोना 555 रुपये चढ़ा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। 

 

वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,350 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी 35 रुपये घटकर 38,945 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज