आंदोलन जीवियों की वजह से गोवा को उठाना पड़ा है काफी नुकसान: प्रमोद सावंत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2021

पणजी। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आंदोलन जीवी’ शब्द के इस्तेमाल के कुछ घंटों बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि तटीय राज्य को भी इस जमात की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में ‘‘आंदोलन जीवियों’’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के आंदोलनजीवी वाले बयान से आहत हुए प्रशांत भूषण, ट्वीट कर कही यह बात 

एक ट्वीट में सावंत ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमें इन आंदोलन जीवियों के बारे में पता होना चाहिए और नए एफडीआई से सावधान रहना चाहिए। गोवा को भी इनकी वजह से नुकसान पहुंचा है।’’ हालांकि सावंत ने यह खास तौर पर नहीं बताया कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं। संभवतः वह रेल पटरी के चौड़ीकरण, राजमार्ग विस्तार और विद्युत लाइन बिछाने के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला दे रहे थे।

प्रमुख खबरें

Araria Lok Sabha Seat: लगातार दूसरी बार खिलेगा कमल या रंग लाएगा राजद का MY समीकरण

तमिलनाडु में चलती ट्रेन से गिरी गर्भवती महिला की मौत

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज