गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, मौत के मुंह से लौटे हैं श्रीपद नाईक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2020

पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाईक कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ‘‘मौत के मुंह से लौटे हैं’’। राणे ने कहा कि नाईक एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं तथा प्लाजा थैरेपी के बाद उनकी हालत ठीक है। नाईक के संक्रमित होने के बाद से आयुष मंत्रालय द्वारा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपायों के प्रभाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं तथा आलोचना हो रही है। राणे ने उन आलोचनाओं को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आयुष मंत्रालय ने प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों की सिफारिश की है तो ऐसा उपयुक्त अनुसंधान के बाद विवेक का इस्तेमाल करते हुए किया होगा। इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है।’’ राणे ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘नाईक मौत के मुंह से लौटे हैं, यह दुर्भाग्य था कि वह संक्रमित हो गए। वह कई लोगों से मिलते हैं। हमें उनकी सेहत में तेजी से सुधार के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार

Pawar ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया