By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2023
नयी दिल्ली। गोदरेज एंड बॉयस की वाणिज्य़िक इकाई गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स को बिजली पारेषण, रेलवे और सौर परियोजनाओं से कुल 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजली ढांचा एवं नवीकरणीय ऊर्जा (पीआईआरई) कारोबार को बिजली पारेषण, रेलवे और सौर परियोजनाओं से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऑर्डर मिले हैं। इनमें देशभर में 400 केवी और 765 केवी के ईएचवी उपकेंद्रों के लिए इंजीनियरिंग खरीद निर्माण (ईपीसी), मुंबई में 220केवी भूमिगत केबल के साथ एक जीआईएस उपकेंद्र और नेपाल में 132केवी उपकेंद्र की परियोजना शामिल है।
सौर परियोजना खंड में कंपनी को पश्चिम बंगाल में 20 मेगावॉट क्षमता के जमीन पर स्थित सौर संयंत्र का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अगले तीन वर्षों में अपने सौर ईपीसी पोर्टफोलियो को सालाना 30 प्रतिशत तक बढ़ाने और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप है। कंपनी कर्षण सबस्टेशनों और संबंधित कार्यों के निर्माण के लिए भारतीय रेलवे से 900 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना के साथ रेलवे विद्युतीकरण में भी कदम रख रही है।
यह परियोजना रेलवे के आधुनिकीकरण और टिकाऊ परिवहन को बढ़ावा देने के भारत के नजरिये के अनुरूप है। गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कारोबार प्रमुख राघवेंद्र मिरजी ने कहा, ‘‘ये ऑर्डर बिजली पारेषण क्षेत्र को मजबूत करने और रेलवे एवं अंतरराष्ट्रीय खंड में प्रवेश करने की हमारी विविधीकरण रणनीति के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं।