Godrej Properties ने 1,300 करोड़ रुपये के बिक्री लक्ष्य से आवासीय परियोजना के लिए जमीन खरीदी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2024

रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने 1,300 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता के साथ एक आवास परियोजना विकसित करने के लिए हैदराबाद में लगभग तीन एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 3,500 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये में 12.5 एकड़ जमीन खरीदकर हैदराबाद संपत्ति बाजार में कदम रखा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसका हैदराबाद में दूसरा भूमि अधिग्रहण है। इस भूमि पर कुल विकास क्षमता लगभग 12 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र है जिसमें मुख्य रूप से प्रीमियम आवासीय अपार्टमेंट शामिल हैं।

कंपनी को इस आगामी नई परियोजना से 1,300 करोड़ रुपये की बिक्री होने की उम्मीद है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने विक्रेता का नाम और इस नए भूमि अधिग्रहण के सौदे का मूल्य नहीं बताया।

प्रमुख खबरें

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot