Gold Price| सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी के दाम भी घटे, खरीदने का शानदार मौका

By रितिका कमठान | Feb 15, 2024

इन दिनों शादियों का मौसम चल रहा है। वेडिंग सीजन के दौरान सर्राफा बाजार में जबरदस्त रौनक छाई हुई है। सर्राफा बाजार में बड़ी धूम मची हुई है, आम जनता के लिए खुशखबरी भी आई है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को सर्राफा बाजार के खुलने के साथ ही सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।

 

जानकारी के मुताबिक सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 600 रुपये लुढ़क गई है। चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है। चांदी के दाम 1500 रुपये प्रति किलो तक नीचे आए है। वहीं वाराणसी की बात करें ते यहां 15 फरवरी को सोने की कीमत में हल्की गिरावट देखने को मिली है। 22 ग्राम एक तोला सोना यानी 10 ग्राम सोना खरीदने पर 57150 रुपये का भुगतान करना होगा, जो कि 14 फरवरी की अपेक्षा 600 रुपये कम है। इससे एक दिन पहले सोने की कीमत 57750 रुपये थी। वहीं 13 फरवरी को सोना 57850 रुपये प्रति तोला मिल रहा था।

 

आंकड़ों के अनुसार 22 कैरेट सोने के अलावा 24 कैरेट सोने की कीमत गुरुवार 15 फरवरी को 660 रुपये टूटकर 62360 रुपये पर आ गई है। वहीं 14 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 63020 रुपये थी। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में फरवरी के महीने में आई ये सबसे बड़ी गिरावट है। शादियों के सीजन को देखते हुए आम जनता की जेब पर भी काफी राहत पड़ती दिख रही है।

 

चांदी के दाम हुए कम

वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी की कीमत 74000 रुपये हो गई है जो कि इससे एक दिन पहले 75500 रुपये पर बनी हुई थी। वहीं 13 फरवरी को भी चांदी की कीमत 75500 रुपये थी। 12 फरवरी, 11 फरवरी और 10 फरवरी को चांदी की कीमत 75000 रुपये थी। नौ फरवरी और आठ फरवरी को इसका दाम 74500 रुपये था।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान