सोने के दामों में आई गिरावट, जानें क्या रहेगा त्यौहारी सीज़न में GOLD का भाव?

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 59 रुपये गिरकर 51,034 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,093 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 753 रुपये की गिरावट के साथ 62,008 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 62,761 रुपये प्रति किलो रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना और चांदी दोनों के भाव अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली गिरावट दर्शाते क्रमश: 1,901.30 रुपये प्रति औंस और चांदी 24.26 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें: कौन है बिड़ला खानदान के यश बिड़ला, जिस पर सेबी ने लगाया प्रतिबंध, लगे हैं ये आरोप

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर सूचकांक के ऊंचा होने से सोने की कीमत कमजोर रही।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा कि डालर के मजबूत होने और अमेरिका में कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए नये पैकेज पर ट्रम्प सरकार और विपक्ष के बीच सहमति नहीं बनने से एशियायी बाजारों में सुबह सोना नरम था। उनका अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक वैश्विक बाजार में सोना 1885-1920 प्रति और घरेलू बाजार में50530-50900 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में रहेगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील