छिटपुट सौदे के बीच सोना स्थिर, चांदी 200 रुपये टूटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2018

नयी दिल्ली। उपभोक्ता उद्योगों की ओर से उठाव का समर्थन घटने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 200 रुपये लुढ़क कर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। जबकि छिटपुट सौदे के बीच सोने का भाव कल के स्तर पर बना रहा। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी में गिरावट रही। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बावजूद सोना 30,585 रुपये प्रति दस ग्राम के पूर्वस्तर पर रहा। 

 

वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,210.20 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 15.36 डॉलर प्रति औंस रही।राष्ट्रीय राजधानी में, चांदी हाजिर 200 रुपये लुढ़क कर 39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी 120 रुपये सुधरकर 38,050 रुपये पर पहुंच गयी। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही रहे।

 

वहीं, दूसरी ओर 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 30,585 रुपये और 30,435 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। पिछले तीन कारोबारी सत्र में सोना 150 रुपये मजबूत हुआ। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही।

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा