गोल्फ: भारतीयों में सबसे आगे भुल्लर, सात भारतीयों ने कट में बनाई जगह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2022

गगनजीत भुल्लर ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज मोरक्को गोल्फ प्रतियोगिता के दूसरे दौर में एक अंडर 72 का कार्ड खेला और वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। एशियाई टूर में नौ बार के विजेता भुल्लर 36 होल के बाद इवन पार के स्कोर पर हैं और वह सप्ताहांत में सात भारतीयों की अगुवाई करेंगे। भुल्लर अभी संयुक्त 27वें स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़ें: आईसीसी चेयरमैन पद के चुनावों में ग्रेग बार्कले को चुनौती दे सकते हैं जिंबाब्वे के मुकुहलानी

कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में एसएसपी चौरसिया (73-74) और अमन राज (74-73) संयुक्त 32वें, ज्योति रंधावा (73-75) संयुक्त 39वें, विराज मडप्पा (75-74) और करणदीप कोचर (75-74) संयुक्त 50वें तथा अजितेश संधू (74-76) संयुक्त 62वें स्थान पर हैं। भारतीय खिलाड़ियों में वीर अहलावत (76-79), एस चिक्कारंगप्पा (79-77) और हनी बैसोया (76-81) कट से चूक गए।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America