अर्थव्यवस्था को तय दिशा के विपरीत ले जा रही है मोदी सरकार: चिदंबरम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अच्छी अर्थव्यवस्था एक तय दिशा में आगे बढ़ती है, लेकिन मोदी सरकार इसे दूसरी दिशा में ले जा रही है। आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री की तरफ से उनके परिवार ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को दिल से बधाई। हम कांग्रेस के घोषणापत्र में उनके योगदान को बहुत आभार के साथ याद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: CBI मुझे अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है: चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि बनर्जी ने जो कल कहा और ब्राउन यूनिवर्सिटी में रघुराम राजन ने जो कहा, उसे सूनिए। अच्छी अर्थव्यव्यवस्था एक तय दिशा में चलती है, लेकिन मोदी सरकार इसके विपरीत दिशा में जा रही है। बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था डगमगाती स्थिति में है। दूसरी तरफ, राजन ने कथित तौर पर कहा कि बहुसंख्यकवाद निश्चित तौर पर चुनाव में जीत दिला सकता है, लेकिन यह भारत को एक अंधकार और अनिश्चित मार्ग पर ले रहा है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री