Google Pay ने यूपीआई के लिए शुरू किया आधार-आधारित सत्यापन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2023

नयी दिल्ली। डिजिटल भुगतान सेवा मंच गूगल पे ने ऐप पर आधार कार्ड का उपयोग कर यूपीआई सेवा शुरू करने का अतिरिक्त फीचर शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस सेवा के तहत गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बना सकेगा। हालांकि उपयोगकर्ता इस सेवा का फायदा सिर्फ तभी उठा सकेगा जब उसका मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाता और आधार नंबर आपस में जुड़े होंगे।

इसे भी पढ़ें: रूस से यात्रियों को लेकर एअर इंडिया का विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा

गूगल पे ने एक बयान में कहा, “आधार पर आधारित यूपीआई सेवा से गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बना सकेंगे। जैसा कि यूपीआई के करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता हैं, इससे कई और उपयोगकर्ताओं को यूपीआई आईडी बनाने और उन्हें डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।” गूगल पे डेबिट कार्ड और आधार नंबर का इस्तेमाल करने के बाद खाते को सक्रिय कर देगा। उपयोगकर्ता को इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।

प्रमुख खबरें

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा

FII की रिकॉर्ड बिकवाली के बावजूद भारतीय शेयर बाजार क्यों टिके हुए हैं

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई