सावधान! सर्च इंजन कंपनी गूगल रख रहा आपके हर कदम पर नजर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2018

सैन फ्रांसिस्को। आप चाहें या न चाहें लेकिन दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल आपकी हर गतिविधि पर नजर रखती है। आप कहां जाते हैं वह इसका पूरा रिकार्ड रखती है। समाचार एजेंसी एसोसिएडेट प्रेस (एपी) की जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई। जांच में पता चला है कि एंड्रॉयड और आईफोन में गूगल की कई ऐसी सेवाएं हैं तो पर्सनल सेटिंग्स का इस्तेमाल करने के बावजूद आपकी भू-स्थिति को रिकार्ड में रखते हैं। 

 

प्रिंसटन में कंप्यूटर विज्ञान शोधकर्ताओं ने एपी के अनुरोध पर इन निष्कर्षों की पुष्टि की। अधिकांश मामलों में, गूगल आपकी स्थिति से जुड़ी जानकारी का उपयोग करने के लिये पहले मंजूरी मांगता है। गूगल मैप जैसे एप को यदि आप नेविगेशन (पथ-प्रदर्शन) के लिये इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी लोकेशन मांगता है।

 

यदि आप इसकी इजाजत दे देते हैं तो गूगल मैप आपको टाइमलाइन में हिस्ट्री दिखाने लगता है। इस तरह आपकी हर पल पल की स्थिति के बारे में जानकारी होना आपकी निजता के लिये जोखिम हैं। इसलिये कंपनी ने उपस्थिति का पूरा ब्यौरा उपलब्ध होने को "बंद" करने का विकल्प दिया है। गूगल का कहना है कि आप अपनी उपस्थिति के ब्यौरे की उपलब्धता को कभी भी बंद कर सकते हैं। जिससे लोकेशन स्टोर होना बंद हो जायेगी। आप जहां-जहां जायेंगे उसकी जानकारी स्टोर नहीं होगी।

 

हालांकि, यह सच नहीं है। लोकेशन हिस्ट्री बंद करने के बावजूद भी कुछ गूगल एप बिना आपकी मंजूरी के स्वत: आपकी लोकेशन से जुड़े आंकड़ें संग्रहीत कर लेते हैं। उदाहरण के लिये, जब आप मैप खोलते हैं तो गूगल जहां पर आप हैं, उस स्थान का स्नैपशॉट संग्रहीत कर लेता है। इसी प्रकार एंड्रायड फोन में मौसम की जानकारी देने वाली सेवा भी आपकी लोकेशन स्टोर कर लेती है। ।

 

इसके अलावा "चॉकलेट चिप कुकीज" या किड्स साइंस किट्स" जैसे कुछ सर्च भी हैं जो आपके अक्षांश और देशांतर को इंगित करते हैं और आपके गूगल एकाउंट में सुरक्षित रखते हैं। हालांकि, इन सर्च को लोकेशन से कोई लेनादेना नहीं है। यह समस्या 2 अरब एंड्रायड उपयोगकर्ताओं और दुनिया भर के लाखों आईफोन उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करती है, जो सर्च या मैप के लिये गूगल पर भरोसा करते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि