गोपाल राय इलाज के लिए मुम्बई रवाना, उनके विभाग संभालेंगे मनीष सिसोदिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय मेरूदंड सर्जरी के लिए मुम्बई रवाना हुए हैं और उनके विभाग ‘‘अस्थायी रूप से’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिये गये हैं। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार ने एक बयान में कहा कि राय अगले 20 दिनों तक मुम्बई में रहेंगे। शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (कार्य आवंटन) नियमावली, 1993 के नियम के तहत प्रदत्त शक्ति के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श कर विकास, सामान्य प्रशासन, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग अगले आदेश तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सौंपे हैं।’’ सूत्रों के अनुसार राय ने तीन साल पहले एक निजी अस्पताल में सर्जरी करायी थी लेकिन उन्हें मासंपेशियों मे कमजोरी महसूस हो रही थी और काम करना मुश्किल हो रहा था।

प्रमुख खबरें

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 का बॉक्स ऑफिस पर दम घुटने का दर्द: कपिल शर्मा ने धुरंधर पर मढ़ा हार का ठीकरा, जनवरी में री-रिलीज की उम्मीद

इधर मिलने वाले थे ट्रंप-जेलेंस्की, उधर रूस ने कीव को मिसाइल और ड्रोन से दहलाया

सीरिया में मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान धमाका, भड़का मुस्लिम देश

Japan: रबर फैक्ट्री में कई लोगों पर चाकू से हमला, सिरफिरे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार