इंसान और मवेशी दोनों की होगी मदद: राजेश त्रिपाठी

By प्रणव तिवारी | Sep 01, 2021

गोरखपुर। चिल्लूपार से दो बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने आज कोलखास, रामनगर, पटना, दिस्तवलिया, बगहा, पौहरिया, तुर्कवलिया गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना तथा कोलखास, बगहा में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान बगहा के निवासियों ने बताया कि हमारे लिए तो योगी सरकार ने राहत सामग्री भेजी है, इसके लिए आप लोगों को धन्यवाद। मगर हमारे गाय, भैंस, बकरियों के लिए भी सरकार कुछ करे, क्योंकि सारी जमीन डूब गयी है, घरों में पानी है, मवेशियों के लिए रखे गए भूसे सब डूब गए हैं, उनके लिए चारे का संकट है ।

पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने इस समस्या पर एसडीएम और तहसीलदार गोला से मोबाइल पर तत्काल बात किया, जिस पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित इंसानों के साथ शीघ्र ही मवेशियों के लिए भी व्यवस्था करायी जायेगी ।

इस दौरान भाजपा नेता विनय कुमार पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, महामंत्री आनन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान गौरीशंकर सिंह, प्रधान सुभाष यादव, उपाध्यक्ष रामनगीना त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America