इंसान और मवेशी दोनों की होगी मदद: राजेश त्रिपाठी

By प्रणव तिवारी | Sep 01, 2021

गोरखपुर। चिल्लूपार से दो बार के विधायक और पूर्व में मंत्री रहे भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने आज कोलखास, रामनगर, पटना, दिस्तवलिया, बगहा, पौहरिया, तुर्कवलिया गांव का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना तथा कोलखास, बगहा में राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान बगहा के निवासियों ने बताया कि हमारे लिए तो योगी सरकार ने राहत सामग्री भेजी है, इसके लिए आप लोगों को धन्यवाद। मगर हमारे गाय, भैंस, बकरियों के लिए भी सरकार कुछ करे, क्योंकि सारी जमीन डूब गयी है, घरों में पानी है, मवेशियों के लिए रखे गए भूसे सब डूब गए हैं, उनके लिए चारे का संकट है ।

पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने इस समस्या पर एसडीएम और तहसीलदार गोला से मोबाइल पर तत्काल बात किया, जिस पर उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित इंसानों के साथ शीघ्र ही मवेशियों के लिए भी व्यवस्था करायी जायेगी ।

इस दौरान भाजपा नेता विनय कुमार पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, महामंत्री आनन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान गौरीशंकर सिंह, प्रधान सुभाष यादव, उपाध्यक्ष रामनगीना त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Auction: 350 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, कैमरून ग्रीन सहित इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें

प्रधानमंत्री को कैद...UN में भारत ने पलट दिया खेल, पाकिस्तान के साथ ये क्या हो गया

फिल्ममेकर Mira Nair ने बताया सही स्किल्स होने के बावजूद ज़ोहरान ममदानी एक्टर क्यों नहीं बने?

Prabhasakshi NewsRoom: National Herald Case में अदालती टिप्पणी के बाद सिंघवी और रविशंकर प्रसाद आये आमने सामने