सरकार ने UAE की ADNOC को भारतीय रणनीतिक भंडार से तेल निर्यात की अनुमति दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2024

नयी दिल्ली। सरकार ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) को मंगलौर में भूमिगत रणनीतिक भंडार में संग्रहीत कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति दी है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक आदेश में शनिवार को कहा कि यूएई की फर्म को परिचालन संबंधी लचीलापन देने के लिए यह फैसला किया गया। इस समय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के अलावा किसी को कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति नहीं है। 


मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि केवल आईओसी के माध्यम से निर्यात की अनुमति की शर्त जारी रहेगी, लेकिन एएमआई (एडनॉक मार्केटिंग इंटरनेशनल (इंडिया) आरएससी लिमिटेड इंडिया) को एसटीई शर्तों से छूट दी गई है और उन्हें मंगलौर रणनीतिक पेट्रोलियम भंडार से कच्चे तेल का निर्यात करने की अनुमति है। 

 

इसे भी पढ़ें: E-Commerce कंपनी Amazon India ने विक्रेता शुल्क संरचनाओं को संशोधित किया


भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और उपभोक्ता है। देश अपनी तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत से अधिक आयात के जरिए पूरा करता है। भारत ने आपूर्ति में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए बीमा के रूप में 53.3 लाख टन तेल जमा करने के लिए तीन स्थानों पर रणनीतिक भंडार बनाया है।

प्रमुख खबरें

LSG के मालिक संजीव गोयंका और KL Rahul के बीच हुई सुलह! मुस्कुराते हुए लगाया एक-दूजे को गले

BJP का काला चिट्ठा खोलेंगे... AAP ने शुरू किया वाशिंग मशीन का काला जादू कैंपेन

15 तारीख को Ayodhya में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav

Gucci Cruise Show 2025 | लंदन फैशन शो में शामिल हुईं आलिया भट्ट, इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखाई दीं