By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2017
सरकार ने आज कहा कि वित्त वर्ष को बदलने और इसे जनवरी महीने से शुरू कर इसे कैलेंडर वर्ष के साथ-साथ करने का मुद्दा उसके पास विचाराधीन है। लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सरकार द्वारा गठित डॉ. शंकर आचार्य की अध्यक्षता वाली समिति ने हाल ही में इस विषय पर विचार किया है।
उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि इस सिलसिले में पंकज चौधरी ने लोकसभा में वित्त मंत्री से पूछा था कि क्या सरकार वित्त वर्ष को जनवरी महीने से शुरू कर इसे कैलेंडर वर्ष के साथ-साथ करना चाहती है?