सरकार ने अर्थव्यवस्था नष्ट की, मनरेगा की दिहाड़ी 500 रुपये की जाए: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 29, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर 4.7 फीसदी रहने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद होने का शनिवार को आरोप लगाया और कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार को गरीबों के हाथ में पैसे देने चाहिए तथा मनरेगा के तहत दिहाड़ी को 500 रुपये किया जाना चाहिए। पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार को नौकरियां जाने से जुड़े आंकड़े जारी करने चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा,  इस सरकार ने अपने कुप्रबंधन से देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। जीडीपी विकास दर 4.7 फीसदी हो गयी है। ये आकंड़े उस वक्त के हैं जब त्यौहारों का मौसम था। इसका मतलब कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस राजस्व का अनुमान लगाया है, यह उससे बहुत कम है। दिसंबर तक सरकार को 11 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिला। क्या आखिरी तीन महीनों में 15 लाख करोड़ रुपये का संग्रह कर लेगी?

इसे भी पढ़ें: सभी का भला और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व हैः नरेंद्र मोदी

शर्मा ने कहा, अब समय है कि सरकार जग जाए, वास्तविकता को ना नकारें। गरीब आदमी के हाथ में पैसा दें। बेहतर तरीका है कि मनरेगा के तहत 500 रुपये की दिहाड़ी दे। मनरेगा के तहत 150 दिन के काम को जरूरी बनाया जाए।  उन्होंने यह भी कहा किसरकार को नौकरियां जाने के बारे में सही आंकड़े पेश करने चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन