फार्मा कंपनियों पर सरकार का शिकंजा, दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 के लाइसेंस रद्द

By अभिनय आकाश | Mar 28, 2023

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि नकली या दूषित दवाएं बनाने वाली फार्मा कंपनियों पर सरकार की कार्रवाई में 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस खोने की आशंका है। दवाओं की गुणवत्ता को लेकर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। कम से कम 76 फार्मा कंपनियों का निरीक्षण किया गया है। राज्य और केंद्रीय दवा नियामक 20 राज्यों में संयुक्त निरीक्षण भी कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 70 कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, उनमें हिमाचल प्रदेश की 70, उत्तराखंड की 45, मध्य प्रदेश की 23 कंपनियां शामिल हैं। सभी कंपनियों पर नकली दवाओं के निर्माण के आरोप लगे थे। बीते दिनों ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से दवाओं के मामले में अमेजन और फ्लिपकार्ट को भी नोटिस भेजा गया था। दोनों पर ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के उल्लंघन का आरोप लगाया था। ऐसे नोटिस अमेजन और फिल्पकार्ट समेत 20 कंपनियों को भेजा गया था। 


प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार