सरकार को एयर इंडिया की बिक्री से 7,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2019

नयी दिल्ली। सरकार को अगले वित्त वर्ष में सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री से करीब एक अरब डॉलर (लगभग 7,000 करोड़ रुपये) मिलने की उम्मीद है। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।सरकार 2019-20 की दूसरी छमाही में एयर इंडिया की रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया शुरू करेगी और इस बीच वह एयर इंडिया की अनुषंगी कंपनियों और उसकी परिसंपत्तियों की बिक्री पर काम करेगी। 

 

इसे भी पढ़ें- कृषि-निर्यात नीति लागू करने के लिए राज्य शीर्ष एजेंसी स्थापित करें: प्रभु

 

एयर इंडिया के ऊपर 55,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली मंत्रिस्तरीय समिति ने पिछले साल नवंबर में उसके 29,000 करोड़ रुपये के कर्ज को विशेष उद्देश्य के लिये बनायी गयी कंपनी (एसपीवी) एयर इंडिया एसेट होल्डिंग कंपनी को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी थी। अधिकारी ने  बताया, "हम एयर इंडिया की बिक्री से एक अरब डॉलर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।"

 

इसे भी पढ़ें- पिछले साल देश में 1.4 प्रतिशत बढ़ी मर्सिडीज बेंज की बिक्री

 

सरकार ने पिछले साल मई में एयर इंडिया को बेचने की कोशिश की थी। हालांकि वह इसमें नाकाम रही। जिसके बाद जेटली की अध्यक्षता वाली समिति ने जून में बिक्री की योजना को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया था। सरकार ने कंपनी में और पूंजी डालने और संपत्तियों तथा अनुषंगियों को बेचकर कर्ज में कटौती करने का निर्णय लिया था।

अगस्त 2018 में, सरकार को एयर इंडिया में 980 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने की संसद से मंजूरी मिली थी। हाल ही संसद ने संकट से उभारने की योजना के तहत 2,345 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की मंजूरी दी थी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला