सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया, G Ram G Bill पर सोनिया गांधी ने जारी किया वीडियो संदेश

By अंकित सिंह | Dec 20, 2025

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने शनिवार को एक वीडियो बयान जारी कर प्रस्तावित वीबी-जी राम जी विधेयक को लेकर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। यह विधेयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (एमजीएनआरईजीए) की जगह लेने का प्रयास करता है। अपने संदेश में सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले 11 वर्षों में ग्रामीण गरीबों के हितों की लगातार अनदेखी की है और एमजीएनआरईजीए को कमजोर किया है, जबकि यह एक महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा कवच है।

 

इसे भी पढ़ें: G-RAM-G Bill को लेकर मोहन यादव ने कसा कांग्रेस पर तंज, भगवान राम के नाम से इतनी नफरत क्यों?


सोनिया गांधी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में, मोदी सरकार ने एमजीएनआरईजीए को कमजोर करने के हर संभव प्रयास किए हैं, जबकि कोविड काल में यह गरीबों के लिए जीवन रेखा साबित हुआ। उन्होंने सरकार पर पर्याप्त परामर्श के बिना इस योजना को समाप्त करने का भी आरोप लगाया। गांधी ने आगे कहा कि हाल ही में, सरकार ने एमजीएनआरईजीए को मनमाने ढंग से बिना किसी चर्चा या परामर्श के बदल दिया है। कांग्रेस नेता के अनुसार, प्रस्तावित बदलाव ग्रामीण रोजगार योजनाओं पर निर्भर लाखों लोगों की आजीविका को खतरे में डालते हैं। उन्होंने कहा, "इस कानून को कमजोर करके मोदी सरकार ने करोड़ों किसानों, श्रमिकों और भूमिहीन ग्रामीण गरीबों के हितों पर हमला किया है।"

 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: समुद्र की चौखट पर पहरा बढ़ायेगा भारत, Ports की सुरक्षा के लिए Amit Shah ने चला मास्टरस्ट्रोक


सोनिया गांधी की ये टिप्पणियां वीबी-जी राम जी विधेयक के बढ़ते राजनीतिक विरोध के बीच आई हैं, जिसमें कांग्रेस का आरोप है कि इस कदम से रोजगार की गारंटी कमजोर होगी और एमजीएनआरईजीए में निहित ग्रामीण कल्याण सुरक्षा कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के हितों को कमजोर करने की कोशिश की है... हाल ही में सरकार ने एमजीएनआरईजीए पर बुलडोजर चला दिया है... एमजीएनआरईजीए को लाने और लागू करने में कांग्रेस का अहम योगदान था। यह देश और जनता के हित से जुड़ी योजना थी। मोदी सरकार ने इसके जरिए गरीबों के हितों पर हमला किया है।

प्रमुख खबरें

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा