कोरोना से जंग में फुल एक्शन मोड में मोदी सरकार, किया टीम-11 का गठन

By अभिनय आकाश | Mar 30, 2020

भारत समेत दुनियाभर में तांडव मचा रहा है। दुनियाभर में अभी तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकी 7 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। वहीं बात अगर भारत की करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 106 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 को पार कर गई है। कोरोना से देश में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। लाकडाउन जैसे कड़े और बड़े फैसले लेने के बाद मोदी सरकार ने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक और बड़ा कदन उठाया है। कोरोना को लेकर मोदी सरकार ने 11 कमेटी का गठन किया है।  गृह मंत्रालय की ओर से कमेटियों का गठन किया गया और इन कमेटियों में मोदी सरकार के सीनियर अफसरों को शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार प्रदेश में कोरोनो वायरस के पीड़तों की संख्या बढ़कर 15 हुई

कमेटी का क्या है रोल

पहली कमेटी मेडिकल इमरजेंसी मैनेजमेंट प्लान के लिए बनाई गई है। इसके अगुवाई नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. पॉल कर रहे हैं। मोदी सरकार की गठित 11 कमेटी की जिम्मेदारी कोरोना के कारण आई आपातकाल जैसी स्थिति से निपटने की तैयारी का खाका खींचना है। इसके अलावा मेडिकल इक्पिमेंट, लोगों तक खाना और दवाई की सुविधा, प्राइवेट सेक्टर व एनजीओ के साथ को-आर्डिनेशन और लॉकडाउन को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?