By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2021
जयपुर| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। गहलोत ने सोमवार शाम को जयपुर के प्रतापनगर एवं मानसरोवर में विकसित जयपुर चौपाटी का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है और हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक राजस्थान आएं।
उन्होंने कहा कि इस दृष्टि से ये चौपाटियां जयपुरवासियों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों के लिए खान-पान तथा आकर्षण का केन्द्र बन सकेंगी और इनसे पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतापनगर में आवासन मंडल द्वारा निर्माणाधीन ‘कोचिंग हब प्रोजेक्ट’ का भी निरीक्षण किया।