नीरव मोदी पर शिकंजे की भारत सरकार ने कर ली तैयारी, पढ़ें MEA ने क्या कहा...

By रेनू तिवारी | Mar 09, 2019

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी दौरान मीडिया ने नीरव मोदी पर सवाल किया गया जिसके जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि 'हमें पता हैं कि नीरव मोदी लंदन में हैं। हमने प्रत्यर्पण की अर्जी दी हैं लेकिन अभी मंजूरी नहीं मिली हैं।

 इसे भी पढ़ें: नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूम रहा, मोदी है तो मुमकिन हैः कांग्रेस

 MEA- हमें पता है नीरव मोदी लंदन में है

रवीश कुमार ने आगे कहा कि नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हम ब्रिटेन में उनकी उपस्थिति से अवगत हैं। यह (प्रत्यर्पण अनुरोध) उनके (यूके सरकार) विचार के तहत है।

नीरव मोदी लंदन में घूम रहा है

आपको बता दे कि पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन में घूमता नजर आया। पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये के धोखाखड़ी मामले में वांछित भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है। टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक नीरव मोदी जैकेट पहने हुए लंदन में घूम रहा था जिसकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड इलाके में रह रहा है और डायमंड बिजनेस चला रहा है। वह वीडियो में लगातार नो कमेंट कहता हुआ नजर आ रहा है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार ने किसानों को महज साढ़े तीन रुपए रोजाना देने का किया वादा: राहुल

कांग्रेस का निशाना- कांग्रेस का निशाना- नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूम रहा, मोदी है तो मुमकिन है

नीरव मोदी के लंदन में रहने और वहां की सड़कों पर सरेआम घूमने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूँ, अरे छोटा मोदी, और कौन!' उन्होंने आरोप लगाया, 'जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!' 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग