सरकार ने कहा, चार साल में भूख से किसी राज्य में मौत की सूचना नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2018

नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा है कि पिछले चार साल में किसी भी राज्य से अब तक भुखमरी से मृत्यु होने की किसी घटना की सूचना नहीं मिली है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आज राज्यसभा में भुखमरी से जुड़े एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। पासवान ने हालांकि बताया कि खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने भुखमरी से होने वाली मृत्यु को परिभाषित नहीं किया है। 

 

कांग्रेस के हुसैन दलवई ने पूछा था कि क्या मंत्रालय ने भोजन के अभाव में भूख से होने वाली मौत की परिभाषा निर्धारित की है, यदि हां, तो इसकी राज्यवार संख्या क्या है। पासवान ने ऐसी कोई परिभाषा नहीं होने की जानकारी देते हुये कहा कि जब कभी कथित भुखमरी से हुई मृत्यु का कोई मामला विभाग के संज्ञान में आता है तब संबद्ध राज्य के पास इसे भेजा जाता है। उन्होंने कहा ‘‘पिछले चार वर्षों के दौरान किसी भी राज्य अथवा संघ राज्य क्षेत्र ने अब तक भुखमरी से मृत्यु होने की किसी घटना की सूचना नहीं दी है, तथापि राज्यों ने विभिन्न मामलों में मृत्यु के लिये विभिन्न कारणों का उल्लेख किया है।’’ 

 

पासवान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को गरीब और जरूरतमंद लोगों, वृद्ध और दिव्यांगजनों के लिये राशन की निर्बाध आपूर्ति करने के मकसद से विशेष तंत्र का गठन करने हेतु परामर्श जारी किया है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar