मेधा पाटकर की सरकार से मांग, कहा- जल्द करें मजदूरों की समस्याओं का समाधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2020

बड़वानी। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा कस्बे के निकट विरोध प्रदर्शन किया। पाटकर ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि प्रतिबंध बिना किसी योजना के लगाए गए तथा राज्य और केन्द्र की बीच कोई समन्वय नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रमिक बिना वेतन लिए अपने घर से निकल गए हैं। उन्हें जीवित रहने के लिए खाद्यान्न मुफ्त नहीं तो मामूली कीमत पर दिया जाना चाहिये।’’ 

इसे भी पढ़ें: तीन हजार से अधिक मजदूर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन से ओडिशा पहुंचे 

पाटकर ने कहा कि श्रमिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर असहाय रूप से चल रहे हैं। वे अपने श्रम से उत्पादित सामान से लदे ट्रकों पर भी सवार नहीं हो सकते हैं। जैसी व्यवस्था विद्यार्थियों के लिए की गयी वैसी श्रमिकों के लिए भी होनी चाहिए। लेकिन इस देश में ऐसी सरल समझ का भी अभाव है।’’ पाटकर ने मांग की कि श्रमिकों को प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं अपात स्थिति कोष (पीएम-केयर्स फंड) से सहायता दी जानी चाहिये। उन्होंने सामाजिक संगठनों से इस मामले में अहिंसक विरोध प्रदर्शन करने की भी अपील की है।

प्रमुख खबरें

CM रेखा गुप्ता का आश्वासन: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ हर मोर्चे पर सरकार की है सक्रियता

रात के बचे चावल फेंकें नहीं! बनाएं टेस्टी चीला, स्वाद ऐसा कि बच्चे भी कर दें फरमाइश

सहकार टैक्सी दो साल में भारत की सबसे बड़ी सहकारी टैक्सी कंपनी बन जाएगी: Amit Shah

Shashi Tharoor ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का प्रस्ताव करने वाला निजी विधेयक पेश किया