कम ब्याज दर पर ऋण प्रवाह बनाये रखना चाहती है सरकार: अनुराग ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 06, 2020

कोलकाता। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार छोटे कारोबारियों को करीब 7.5-8 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर कर्ज उपलब्ध कराने के लिये बैंकों के साथ बातचीत कर रही है। ठाकुर एक वेबिनार में वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एमसीसीआई के सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान अर्थव्यवस्था और मानव जीवन पर कोविड-19 संकट के कारण हुए असर से उबरने के संबंध में सदस्यों की चिंताओं को सुना। उद्योग जगत संकट के इस दौर में पर्याप्त और सस्ते ऋण की मांग कर रहा है। ठाकुर ने कहा कि सरकार की जिन योजनाओं में 100 प्रतिशत गारंटी प्रदान की जा रही है, उन्हें उम्मीद है कि बैंक ऋण आवंटित करने और वितरित करने में देरी नहीं करेंगे। एमसीसीआई के एक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय बैंकों के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि वे 7.5 से 8 प्रतिशत के करीब कम से कम ब्याज दर पर ऋण दे सकें।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला