सरकार एसबीआई में 1,894 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 20, 2017

सरकार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 1,894 करोड़ रुपये की पूंजी डालेगी। उसने देश के सबसे बड़े बैंक से कोष डाले जाने के बारे में जरूरी नियामकीय मंजूरी लेने को कहा है। सरकार ने पिछले साल जुलाई में 7,575 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की घोषणा की थी। यह उसी का हिस्सा है। घोषणा के तहत सरकार ने 75 प्रतिशत राशि जारी कर दी है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ‘‘19 जुलाई के 2016 के फैसले के संदर्भ में सरकार ने इक्विटी शेयर के तरजीही आवंटन के जरिये चुकता पूंजी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।’’

 

एसबीआई को केंद्र सरकार को तरजीही शेयर जारी कर 5,681 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये शेयरधारकों से मंजूरी मिल गयी है। शेयरधारकों की बैठक पिछले साल दिसंबर में हुई। सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों में 22,915 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है। इन बैंकों में एसबीआई, पीएनबी तथा इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन