न्यूयॉर्क के गवर्नर ने की डिजास्टर इमरजेंसी की घोषणा, जानिए पूरा मामला

By टीम प्रभासाक्षी | Nov 27, 2021

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राज्य न्यूयॉर्क में एक बार फिर कोरोना केस बढ़ने लगे हैं। न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कोरोना के केस में बढ़ोतरी को देखते हुए वहां डिजास्टर इमरजेंसी की घोषणा कर दी है। राज्यपाल कैथी होचुल ने अपने आदेश में कहा कि न्यूयॉर्क में एक आपदा आई है और मैं 15 जनवरी, 2022 तक पूरे राज्य के लिए आपातकाल की घोषणा करती हूं।

 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का नया स्वरूप कोई आपदा नहीं : ब्रिटेन के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा 

बीते 24 घण्टो में न्यूयॉर्क में 5,785 नए कोरोना के मामले आए हैं। कोरोना कि शुरुआत से लेकर अब तक इस राज्य में 28 लाख केस मिले हैं और 58 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। बीच मे एक समय ऐसा भी था, जब न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से हालात काबू में थे। लेकिन अब एक बार फिर वहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar