असदुद्दीन ओवैसी पर बरसे योगी सरकार के मंत्री, बोले- UP में पैठ जमाने का सपना नहीं होगा पूरा

By अनुराग गुप्ता | Jul 09, 2021

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और फिर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि आने वाले चुनाव में योगी का मुकाबला साढ़े चार साल में जो बेरोजगारी से परेशान थे। असदुद्दीन ओवैसी का नाम गरीबों, युवाओं और नौजवानों के सपनों को पूरा करने का नाम है। इस बीच उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में योगी और भाजपा की हुकूमत को शिकस्त देंगे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोरोना से पीड़ित लोगों से होगी योगी की लड़ाई : ओवैसी 

वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि उत्तर प्रदेश की जनता की जान बचाइये। यहां सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की छाप छोड़ने वाले असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हैं। एआईएमआईएम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका प्रदेश में पैठ जमाने का सपना पूरा नहीं होने वाला है। इसी बीच भाजपा नेता मोहसिन रजा ने असदुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना चुनाव को लेकर चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में साल 2023 में होने वाले चुनाव में पार्टी जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

इसे भी पढ़ें: मिशन 2022: योगी आदित्यनाथ ने स्वीकार की ओवैसी की चुनौती, बोले- UP में फिर बनेगी भाजपा की सरकार 

उन्होंने कहा कि हम 2023 में तेलंगाना में चुनाव जीतने के लिए आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में आपकी रणनीति काम नहीं आने वाली है। यहां पर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार है। जो 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के साथ देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री